बड़ी खबर : हूटर बजाते हुए जा रहे थे BJP के नगर पालिका अध्यक्ष, मजिस्ट्रेट ने नेताजी को तत्काल ‘पैदल’ कर दिया

IMG 20241009 WA0066

भोपाल । मध्य प्रदेश की बड़वानी नगर पालिका अध्यक्ष को अपने वाहन पर हूटर लगवाना महंगा पड़ा। मोबाइल कोर्ट ने ₹3000 का जुर्माना ठोक दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल के भांजे की पत्नी है। बीजेपी की नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी चौहान की गाड़ी में लगा था हूटर। मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान 3000 रुपए का चालान कटा । इसके साथ ही चेकिंग में कई अधिकारी भी जद में आए हैं, जिनका चालान काटा गया है। बड़वानी की सीजेएम ने कारंजा चौक पर मोबाइल कोर्ट लगाकर चालानी कार्रवाई की है। सीजीएम सीता कन्नौजे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विनय जैन और पूजा विजयवर्गीय ने कारंजा पर चालानी कार्रवाई कर हड़कंप मचा हुआ है । इधर प्रदेश के काफी जिलों में भी गाड़ियों पर हूटरों का अवैध इस्तेमाल बढ़-चढ़ कर हो रहा है। कई नेता व अधिकारी खुलेआम कानून का उल्लंघन कर हूटर लगा कर VIP बने घूमते रहते है। जबकि कानूनन हूटर लगाने की अनुमति चुनिंदा गाड़ियों को मिलती है, जिसमें आपात सेवा में लगी एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और कुछ खास परिस्थितियों में पुलिसवालों को ही हूटर के इस्तेमाल की इजाज़त है। नियमों के खिलाफ अपनी गाड़ियों में हूटर लगाने वाले माननीयों और उनके पिछलग्गुओं का हूटर से मोहभंग नहीं हो पा रहा है।

Previous post

हरदा जिले से अपहृत नाबालिक बालिका महाराष्ट्र में मिली, आरोपी युवक पर दुष्कर्म पाक्सो सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया मामला दर्ज

Next post

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100वें वर्ष में प्रवेश के समय निकाला जाएगा विराट पथ संचलन

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .