तहसीलदार को चार साल की जेल, क्या था मामला जानने के लिए पढ़े
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
रीवा। लोकायुक्त न्यायालय ने रिश्वत के मामले में तहसीलदार मऊगंज नन्हेलाल वर्मा को चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है। शिकायतकर्ता से सीमांकन के आदेश पर स्थगन लगाने के एवज में 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। इस पर 4 जून 2016 को तहसीलदार रंगे हाथ पकड़ा गया था। लोकायुक्त ने मामला पंजीबद्ध कर विशेष न्यायालय में मामला प्रस्तुत किया। जहां पर तीन वर्ष का सश्रम कारावास व 10 हजार रुपए का अर्थदण्ड और एक अन्य धारा में चार वर्ष का सश्रम कारावास तथा 15 हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया।
Post Comment