गोवर्धन पूजन कार्यक्रम 2 नवम्बर को दयोदय गौशाला में होगा

1000150400

हरदा । मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी क्रम में हरदा में 2 नवम्बर को स्थानीय दयोदय गौशाला में अपरान्ह 4 बजे से जिला स्तरीय गोवर्धन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिये मंगलवार को कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर आदित्य सिंह ने निर्देश दिये कि गोवर्धन पूजन कार्यक्रम पर गौ सेवकों का सम्मान तथा गौशाला परिसर में साफ-सफाई के कार्यक्रम आयोजित किये जायें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, एसडीएम हरदा कुमार शानु देवड़िया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण इवने, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. एसके त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि 2 नवम्बर को दयोदय गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में गोवर्धन पूजा के साथ- साथ गौ ग्रास कार्यक्रम, गौ सेवकों का सम्मान, पंच गव्य के उत्पादों पर संगोष्ठी आयोजित होगी। साथ ही गौ सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे गौ प्रेमियों को सम्मानित किया जाएगा।

1000109075

हैलो दोस्तों, में राजीव जैन आपकी अपनी न्यूज वेबसाईट और एप लोकमत चक्र में आपका स्वागत करता हूँ। मैं और मेरी टीम आपको रोजाना आपके आस पास की खबरों से अवगत रखने की कोसिस करता हूँ। आप लोकमत चक्र को गूगल न्यूज पर भी फॉलो कर सकते है।

Previous post

प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के मंत्र को अपना कर नपा अध्यक्ष ओर पार्षद ने पथ विक्रेताओं से की खरीददारी, मध्यप्रदेश सरकार ने भी दिवाली के दौरान पथ विक्रेताओं को किया कर मुक्त

Next post

हरदा जिले के किसानों के लिए खुशखबर : तवा डेम के अमृत तुल्य जल का 970 क्यूसेक पानी नहर में छोड़ा

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .