गृह जिले में पदस्थ पुलिसकर्मियों को हटाया जाएगा

1000002928

भोपाल। प्रदेश के गृह जिलों में पदस्थ पुलिसकर्मियों को हटाया जायेगा। इसके लिये पुलिस मुख्यालय ने अपनी सभी पुलिस इकाईयों को परिपत्र भेजा है। परिपत्र में कहा गया है कि प्रायः देखने में आ रहा है कि विभिन्न रेंज/जोन में पुलिस कर्मचारियों को उनके गृह जिले में स्थानांतरण/ अटेच किया जा रहा है जो उचित नहीं है। इसलिये भविष्य में किसी भी कर्मचारी को उनके गृह जिले में स्थानांतरण/अटैच नहीं किया जाये। अगर पूर्व में किसी कर्मचारी को गृह जिले में स्थानांतरण/ अटैचमेंट किया गया है तो उसकी जानकारी एक निर्धारित प्रोर्फामा में 7 दिन के अंदर अनिवार्य रुप से भेजी जाये।

1000109075

हैलो दोस्तों, में राजीव जैन आपकी अपनी न्यूज वेबसाईट और एप लोकमत चक्र में आपका स्वागत करता हूँ। मैं और मेरी टीम आपको रोजाना आपके आस पास की खबरों से अवगत रखने की कोसिस करता हूँ। आप लोकमत चक्र को गूगल न्यूज पर भी फॉलो कर सकते है।

Previous post

लोकायुक्त कार्यवाही : करोड़पति समिति प्रबंधक पर लोकायुक्त का छापा 12 हजार मिलता है वेतन, 10 से अधिक रजिस्ट्रियां, 20 से अधिक हस्ताक्षरित कोरे चेक बरामद

Next post

खाली प्लॉट पर कचरा फेंकने वाले सावधान …! फैक्ट्री पर ठोका 25 हजार का फाइन

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .