गंगा दशहरा पर नर्मदा स्नान करने आये दो युवक डूबे, एक का शव हुआ बरामद
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। गंगा दशहरा पर हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम उंचान घाट पर नर्मदा स्नान करने आये दो युवक गहरे पानी में जाने से डूबे गये जिसमें से एक का शव बरामद हो गया है । मौके पर राजस्व, पुलिस ओर एसडीआरएफ की टीम मौजूद रह कर दूसरे युवक की तलाश में लगी है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हंडिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बाबर टप्पर नयापुरा सै एक परिवार आज गंगा दशहरा पर नर्मदा स्नान करने ऊंचान घाट आया था, परिवार के सदस्य स्नान करके रवाना हो गये किंतु दो युवक अनिल वल्द भागीरथ उम्र 22 वर्ष तथा रोहित वल्द राजेश उम्र 18 वर्ष रूक गये । काफी समय तक जब दोनों युवक वापस नहीं आए तो दोनों की खोजबीन परिवार वालो ने शुरू की । घटनाक्रम की जानकारी लगते ही पुलिस, राजस्व ओर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और खोजबीन प्रारंभ कि। सूत्रों के मुताबिक एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है । दूसरे कि तलाश में एसडीआरएफ टीम अभी भी लगी है।
Post Comment