हरदा। रबी फसल वर्ष 2024-25 के लिये हरदा जिले को अब तक कुल 23304.6 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक प्राप्त हुआ है, जिसमें से किसानों को 17764.15 मेट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है तथा अभी 5537.45 मेट्रिक टन शेष यूरिया उर्वरक उपलब्ध है। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले को अब तक डी.ए.पी. उर्वरक का 9842.3 मे.टन आवंटन मिल चुका है, जिसमें से 9160.15 मे.टन कृषको को वितरण किया जा चुका है तथा 682.15 मे.टन अभी शेष है।
उन्होने बताया कि एन.पी.के. कॉम्पलेक्स 6952.1 मे.टन आवंटन मिल चुका है, जिसमें से 5462.1 मे.टन कृषको को वितरण किया जा चुका है तथा शेष 1490 मे.टन उपलब्ध है। श्री यादव ने बताया कि जिले में उर्वरको का वितरण कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की निगरानी में कृषको को कराया जा रहा है। उप संचालक कृषि श्री यादव ने बताया कि जिले में पारादीप फॉस्फेट कंपनी की डी.ए.पी. उर्वरक की 1 रैक 2-3 दिन में तथा पारादीप फॉस्फेट कंपनी की डी.ए.पी. उर्वरक की एक अन्य रैक भी इसी सप्ताह में हरदा पहुँचेगी। इसके अलावा एन.एफ.एल. कंपनी की डी.ए.पी. रैक भी आगामी सप्ताह में हरदा रैंक पाईंट पर आयेगी। उन्होने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि, डी.ए.पी. उर्वरक के विकल्प के रूप में कॉम्पलेक्स 20ः20ः0ः13 उर्वरक का उपयोग करें।
Post Comment