आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया पटवारी, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

IMG 20241016 WA0276

भोपाल । मध्यप्रदेश के भिंड जिले में ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत की दूसरी किश्त आठ हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है पटवारी रिश्वत की पहली किश्त दो हजार रूपए पहले ले चुका था । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सर्वेश यादव से पटवारी आदित्य सिंह कुशवाह ने जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के एवज मे 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी ने ग्वालियर लोकायुक्त से की थी। 

लोकायुक्त टीम ने आज पटवारी आदित्य सिंह कुशवाह को 8 हजार रुपए की रिश्वत की दूसरी किस्त लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी फरियादी से रिश्वत की पहली किस्त के रूप मे पहले ही 2 हजार ले चुका था। फरियादी सर्वेश ने रिश्वत की पहली किस्त 2 हजार रुपए पटवारी को 14 अक्टूबर को थी दी थी। आज दूसरी किस्त के 8 हजार रुपए लेने खुद पटवारी फरियादी के घर पहुंचा था। जहां लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। वहीं आगे की कार्रवाई के लिए लोकायुक्त टीम पटवारी को सिटी कोतवाली थानें लेकर पहुंची। लोकायुक्त टीम के DSP कवींद्र सिंह चौहान,DSP बृजमोहन नरवरिया ने भिंड पहुंचकर यह प्रभावी कार्रवाई की है।

Previous post

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का ऐतिहासिक पथ संचलन : शताब्दी वर्ष में प्रवेश पर हरदा में अनुशासन का अनूठा प्रदर्शन

Next post

भाजपा का सदस्यता अभियान : 100 प्राथमिक सदस्य बनाने वाला कार्यकर्ता ही बनेगा सक्रिय सदस्य – राजो मालवीय

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .