आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले रैली निकाल अपनी मांगों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले कृषि उपज मंडी हरदा में सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया धरना स्थल पर सैकड़ो की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता उपस्थित रही। उसके पश्चात रैली निकालकर अपनी मांगों के समर्थन में कलेक्टर कार्यालय पहुंची अपनी प्रमुख मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन के नाम कलेक्टर हरदा को ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें प्रमुख मांगे है :- संपर्क एप्स पर कार्य न कराया जाए एवं संपर्क एप्स पर कार्य करने पर मान देय में कटौती न कि जावे एवं अन्य कोई भी कार्रवाई नहीं की जावे और अधिकारियों द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार पर रोक लगाई जावे।मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को फुल टाइम किया जावे और केंद्र के आदेश अनुसार 10 दिन में कार्रवाई पूर्ण की जावे।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर पद पर अनुभव एवं योग्यता के आधार पर आयु सीमा के बंधन को हटाते हुए पदोन्नति दी जावे। 11 जून 2023 को हुए ₹500000 का स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा के आदेश लागू किया जावे।
ज्ञापन सौपते समय भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुकेश निकुम एवं जिला सहमंत्री प्रबल पवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ हरदा की जिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गौर एवं जिला मंत्री श्रीमति रजनी चलो छलोत्रे एवं अन्य पदाधिकारी तथा सेकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता उपस्थित हुई जिन्होंने नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और ज्ञापन सौप कर अपनी मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की बात रखी, समस्याओं का निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
Post Comment