अनुकरणीय : खून देकर बचाई जान पटवारी ने बीमार कोटवार की, मात्र एक व्हाट्सएप संदेश पर

अनुकरणीय : खून देकर बचाई जान पटवारी ने बीमार कोटवार की, मात्र एक व्हाट्सएप संदेश पर 

IMG 20210613 232429


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : वैसे तो पटवारी अपने तहसीलदार के लिए समर्पित रहते है, किंंतु कोटवार की जान बचाने के लिए मात्र एक व्हाट्सएप संदेश पर पटवारियों ने सक्रियता दिखाई ओर रक्त दान करके उसके जीवन को बचाया। इसे आज फिर यह सिद्ध हुआ कि पटवारी केवल तहसीलदार ही नहीं बल्कि अपने स्टाफ के लिए भी समर्पित रहते है। पटवारी ग्रुप पर एक पटवारी ने तहसील के कोटवार की बीमारी की जानकारी देते हुए उसके जीवन बचाने के लिए A+ रक्त की तत्काल आवश्यकता का संदेश पोस्ट किया।

पटवारी प्रदीप गौर के प्रभार के ग्राम समरधा कालियासोत तहसील कोलार जिला भोपाल में पदस्थ कोटवार रघुनाथ सिंग निरामय हॉस्पिटल में स्वस्थ खराब होने से भर्ती था। आज उसका स्वास्थ्य अधिक खराब होने तथा खून की कमी के चलते डॉक्टर ने उन्हें A+ रक्त चढ़ाने का कहा। इस पर कोटवार के परिवार ने पटवारी प्रदीप गौर से संपर्क किया, जिस पर उन्होंने भोपाल पटवारी ग्रुप पर यह मैसेज सेंड किया। मैसेज देखते ही दूसरे पटवारी अभिषेक शर्मा जो वर्ष 2018 बेच के पटवारी है ने तत्काल संपर्क कर रक्तदान की सहमति दी और उन्होंने अस्पताल पहुंच कर कोटवार को रक्तदान किया। समय पर रक्त मिलने से कोटवार की जान बच गई। कोटवार के परिजनों ने रूंधे गले से पटवारियों को दुआ देते हुए धन्यवाद दिया।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .