अधिकारियों की मानसिक प्रताड़ना से त्रस्त होकर पटवारी ने मांगी आत्महत्या की अनुमति
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पत्र में मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के एक पटवारी ने वरिष्ठ अधिकारियो की प्रताड़ना से त्रस्त होकर नायब तहसीलदार से आत्महत्या की अनुमति मांगी है ओर इसके लिए जबावदार वरिष्ठ अधिकारियो को बताया है। सोशल मीडिया में वायरल हुए पत्र के अनुसार इकवाल खान पटवारी तहसील लश्कर ने नायब तहसीलदार, बृत्त लश्कर तहसील ग्वालियर को पत्र लिखकर उसे आत्महत्या की स्वीकृती प्रदान करने की मांग की है । नायब तहसीलदार को लिखे पत्र में पटवारी ने लिखा है कि मुझे मेरे वरिष्ट अधिकारियों के द्वारा 15 दिन से काफी परेशान किया जा रहा है। जिसके कारण श्रीमान से निवेदन है कि मुझे आत्महत्या करने की स्वीकृती प्रदान की जाये। मेरी आत्महत्या की जिम्मेदारी मेरे वरिष्ट अधिकारियों की रहेगी।
हालांकि इस पत्र की सच्चाई की पुष्टि नहीं हुई है ना ही लोकमतचक्र डॉट कॉम इसकी पुष्टि करता है किंतु सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत माह से प्रदेश में शुरू किये गये राजस्व महाअभियान 2.0 में प्रदेश के पटवारियों से ओर तहसीलदारों से भू राजस्व संहिता के प्रावधानों से विपरीत कार्य करवाया जा रहा है। बरसात के मौसम में शायद पहली बार नक्शा तरमीम का कार्य किया जा रहा है । इससे आने वाले समय में जमीन विवाद के मामले कम होने की जगह बड़ने की काफी संभावना है । इन सब के चलते प्रदेश के पटवारी ओर अधिकारीयों पर काफी दबाव है ।
Post Comment