अजनाल नदी में बहे युवक का मिला शव, घटना के 41 घंटे बाद

IMG 20240904 145729

हरदा। हरदा तहसील अन्तर्गत ग्राम झाड़पा नीमगांव की अजनाल नदी के रपटे पर कल दिनांक 4 सितम्बर को सुबह 4.30 बजे के लगभग बाईक का संतुलन बिगड़ने से नदी में गिर कर बहे हरदा के सुदामा नगर निवासी युवक रचिकेत तिवारी का शव आज एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान में घटनास्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम कचबैंडी से आधा किलोमीटर आगे सै बरामद लिया है । कचबैंडी कै कोटवार ओर ग्रामीणों नै शाम सात बजे लाश को नदी में बहता देख सूचना दी, जिस पर टीम कचबैंडी पहुंची।

प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत से प्राप्त जानकारी के अनुसार रपटे के समीप ही युवक की पल्सर बाईक आज दोपहर तीन बजे के लगभग एसडीआरएफ कै गोताखोरों को मिल गयी थी। युवक की तलाश में बचाव दल द्वारा आज सुबह सात बजे नदी में पानी उतरने के बाद रेस्क्यू अभियान शुरू किया था । एसडीआरएफ की टीम द्वारा अजनाल नदी में दस सै पन्द्रह किलोमीटर कै दायरे में सुबह से ही खोज की जा रही थी। युवक की बाईक दोपहर तीन बजे के लगभग रपटे के समीप ही गोताखोरों को मिली थी वहीं युवक का शव घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर ग्राम कचबैंडी कै समीप नदी के झाड़ियों में फंसा हुआ बरामद हुआ है। रेस्क्यू टीम द्वारा घटना स्थल से 25 km दूर तक मोटर बोट से सर्चिग की गई।सर्चिग के दौरान घटना स्थल से 10 मीटर दूरी पर बाइक मिली।जो पुलिस को सुपुर्द की गई। परंतु लगातार 2 दिन तक सर्चिगकरने के बाद भी युवक का कोई पता नही चला। शाम होने केकारण सर्चिग बंद की गयी। टीम मुख्यालय वापस पहुंच चुकी थी। लगभग 07:30 बजे ग्राम कचबेड़ी के स्थानीय लोगो एवं कोटवार द्वारा सूचना दी गयी कि नदी में डेड बॉडी नजर आ रही है। दीपक ठाकुर हवलदार स्टोर मेन के हमराह रेस्क्यू टीम द्वारा वापस कचबेडी पहुंच कर रेस्क्यू कार्य किया गया। तथा युवक रचिकेत तिवारी उम्र 18 वर्ष निवासी सुदामा नगर हरदा की डेड बॉडी निकाल कर पुलिस को सुपुर्द की गई।

IMG 20240905 WA0343

उल्लेखनीय है की कल सुबह से हुई तेज बारिश के कारण जिले के कई नदी नाले उफान पर आ गये थै। ग्राम झाड़पा में भि अजनाल नदी के रपटे पर पानी आ गया था जिसे पार करते समय दो युवक जो झाडपा गांव से बाइक से नीमगांव की तरफ जा रहे थे तभी अजनाल नदी के पुल पर बाईक का संतुलन बिगड़नै सै नदी के वहाव में बाइक सहित वह गए, उसमे से एक जैसे तैसे पानी से बाहर आया और उसने घटना की जानकारी सिविल लाईन पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंची ।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .