अगर टायलेट बंद तो पंप का लायसेंस रद्द, गडकरी ने हड़काया

IMG 20241011 171535

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री नीतीन गडकरी ने पेट्रोल पंप वालों को हड़का दिया है कि अगर आम जनता को टॉयलेट इस्तेमाल करने से रोका या टॉयलेट में गंदगी मिली तो पंप का लायसेंस रद कर दिया जाएगा हाईवे पर बने सभी पंपों पर पब्लिक टॉयलेट दुरुस्त होना चाहिए। आम लोगों को भी इस मामले में सचेत रहना है। जहां बदइंतजामी दिखे, फोटो खींचे और मुझे पहुंचा दें, कार्रवाई की जाएगी। मैंने खुद देखा है कि कई पेट्रोल पंप वाले टॉयलेट लॉक करके रखते हैं। वाटर- कूलर की जगह भी गंदगी पड़ी रहती है। इसे ठीक-ठाक रखवाना एनएचएआई के अधिकारियों की जिम्मेदारी है। कई रास्ते ऐसे हैं, जहां सैकड़ों किलोमीटर तक अच्छे टॉयलेट और पानी का इंतजाम नहीं मिलता। जो हैं, उनमें 90 फीसद की हालत खराब है।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .