हरदा शहर के कुछ क्षेत्रों में 1 सितंबर को सुबह विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा

Bijli 1


हरदा
। महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी हरदा अनूप सक्सेना ने बताया कि हरदा शहर और ग्वाल नगर 33 केवी फीडर पर अति आवश्यक कार्य होने से  1 सितम्बर को सुबह 9.30 बजें से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे, जिससे 33/11 के व्ही हरदा, ग्वालनगर एवं कृषि उपज मंडी से निर्गमित 11 के.व्ही. इंदौर रोड, गुप्तेश्वर मंदिर, खेड़ीपूरा, रेलवे कैंटीन फीडर, सब्जी मंडी और गल्ला मंडी, जिला पंचायत तथा गुर्जर बोर्डिंग एवं ग्वाल नगर फीडर से संबंधित हरदा शहर की समस्त कॉलोनियों सिंधी कॉलोनी, वीपट कॉलोनी, राजधानी कॉलोनी, ड्रीमलैंड कॉलोनी, ब्रजधाम कॉलोनी, रोनक विहार, घंटा घर क्षेत्र, अभिषेक ग्रीन वैली, खेदीपुरा, मानपुरा, इमलीपुरा, बाहेती कॉलोनी, फाइल वार्ड, पीलिया खाल, सिविल लाइन, खंडवा बायपास, कोर्ट, बस स्टैंड, जोशी कॉलोनी, इंडस्ट्रियल क्षेत्र, शर्मा कॉलोनी, शकूर कॉलोनी, शिवम् वाटिका, गुर्जर बोर्डिंग, इंद्रलोक कॉलोनी, साईं  आर्य, सिद्धि विनायक रेसिडेंसी व ग्वाल नगर की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

Previous post

बागेश्वर बाबा के भाई के नाम से फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

Next post

राजस्व एवं खनिज विभाग के दल ने रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की जांच की, अवैध रेत को मिट्टी में मिला किया नष्ट

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .