हरदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज मांग : रेल मंत्री को विधायक प्रतिनिधि जैन ने लिखा पत्र

हरदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज मांग : रेल मंत्री को विधायक प्रतिनिधि जैन ने लिखा पत्र

IMG 20240720 WA0035

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। लंबे समय से हरदा में यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन स्टॉपेज की मांग की जा रही है। उसी तारतम्य में हरदा विधायक श्री दोगने के प्रतिनिधी संजय जैन ने रेल मंत्री व सासंद श्री उईके को पत्र लिखकर कर्नाटक एक्सप्रेस, स्वर्ण जंयती एक्सप्रेस, पुणे लखनऊ, दंगभंगा, हैदराबाद-जयपुर पुष्पक एक्सप्रेस, महामाया एक्सप्रेस, धनबाड़ा-हबीबगंज, नांदेड-अमृतसर सचखंड, महानगरी एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दिन एर्नाकुलम एक्सप्रेस, दानापुर-पुणे एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग की है।

साथ ही श्री जैन ने लिखा कि भारतवर्ष दिगंबर जैन समाज के विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य 108 वीर सागर जी महाराज का हरदा स्टेशन से 22 किलोमीटर की दूरी नेमावर में वषार्काल का कार्यक्रम चालू है इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश ही नहीं अभी तो भारतवर्ष बल्कि संपूर्ण देश- न विदेश से यात्रियों का आना-जाना लगातार रहेगा ।

Guru%20Purnima584~4144

जानकारी देते हुए संजय कमलचंद्र जैन ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु हरदा से गुजरने वाली ट्रेनों के स्थाई रूप स्टॉपेज किया जाए जिससे आने वाले यात्रियों को सुविधा उपलब्ध हो सके। साथ ही उन्होंने लिखा कि हरदा एक व्यापारिक क्षेत्र है यहां दिल्ली मुंबई कोलकाता मद्रास से व्यापार होता है पुणे बेंगलुरु में हरदा एवं हरदा के आसपास के सैकड़ो विद्यार्थी एवं नौकरी करने वाले लोग हैं सारे लोगों की सुविधा देखते हुए निम्न गाड़ियों का स्टॉपेज किया जाना अति आवश्यक है इन गाड़ियों में नदिड़ सचखंड में सिक्ख समुदाय पंजाबी समुदाय बोहरा मुसलमान समाज के तीर्थ क्षेत्र भी स्टॉपेज से कवर होते हैं। 

  • विधायक प्रतिनिधि जैन ने निम्न गाड़ियों के स्टॉपेज कि मांग की है –
  • 12167/12168 कर्नाटक एक्सप्रेस अप ओर डाउन 
  • 12781=12782 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस अप ओर डाउन 
  • 12103/12104 पुणे लखनऊ अप/डाउन
  • 11033/11034 पुणे दरभंगा अप/ डाउन 
  • 02731/02732 हैदराबाद जयपुर अप एंड डाउन 
  • 12534/12535 पुष्पक एक्सप्रेस अप /डाउन
  • 20905(20906 महामाया एक्सप्रेस अप डाउन 
  • 1663/1662  धरवाड़ा हबीबगंज अप /डाउन
  • 12715/12716 नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रेस अप एंड डाउन 
  • 11094/11095 महानगरी एक्सप्रेस अप एंड डाउन 
  • 12618/12619 हजरत निजामुद्दीन एर्नाकुलम एक्सप्रेस अप/डाउन 
  • 12150/12149/दानापुर पुने एक्सप्रेस अप /डाउन
Previous post

रिश्वत की राशि में भी भावताव करते है रिश्वतखोर कर्मचारी, लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा पटवारी

Next post

युवा प्रणेता निर्यापक श्रमण 108 मुनि श्री वीर सागर जी आज सिद्वोदय क्षेत्र में प्रवेश करेंगे

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .