हरदा जिले के 4 फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर फुटबॉल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल प्रतियोगिता जिला सिंगरौली में 7 जुलाई से अयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता मेेें हरदा, मंडला, छिंदवाड़ा, रायसेन, सिंगरौली की जिले की टीमों के 90 फुटबाल खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल ने बताया कि इनमें से मध्य प्रदेश राज्य की टीम में 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इनमें हरदा जिले की 4 बालिकाएं भारिगा तेवर, राधिका शर्मा, कार्णिका कैथवास व प्रतिष्ठा जैन भी शामिल हैं। खिलाड़ी 25 जुलाई से कर्नाटक के बेलगाम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर फुटबाल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। हरदा जिले के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष संजय दुबे, जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल, महिला फुटबाल संघ की अध्यक्ष श्रीमती हरप्रीत खनूजा, ब्लॉक समन्वयक सलमा खान, कोच मेहमूद हुसैन ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
Post Comment