हरदा जिला जेल में कैदी ने किया डिप्टी जेलर पर हमला, कैदी पर एफआईआर हुई दर्ज

हरदा जिला जेल में कैदी ने किया डिप्टी जेलर पर हमला, कैदी पर एफआईआर हुई दर्ज 

15 02 2023 police pitai dk


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मध्य प्रदेश में हरदा जिले में अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. जेल में बंद एक कैदी ने डिप्टी जेलर पर ही हमला कर दिया. इस हमले में डिप्टी जेलर को मामूली चोटें आई है. उन्होंने इस मामले की शिकायत थाने में की है. हरदा जिला जेल के डिप्टी जेलर संजय शर्मा को सूचना मिली थी कि जेल में आपत्तिजनक सामान पहुंचाई जा रही है. जिस पर वह योगेश शर्मा जेल की बैरकों की तलाशी लेने पहुंचे. इस दौरान बैरक नंबर 1 के कैदी ने तलाशी का विरोध किया और डिप्टी जेलर पर हमला कर दिया. झूमा-झटकी में डिप्टी जेलर की वर्दी फट गई. इसके अलावा उनके हाथ में चोटें आई है.

इस पूरे मामले की शिकायत डिप्टी जेलर सिटी कोतवाली में की है. पुलिस ने बंदी पर्व के खिलाफ धारा 296, 121(1),132, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं बैरक की तलाशी में 3 मोबाइल, चार्जर, बीड़ी का बंडल, ब्लेड और लोहे की धारदार पट्टी बरामद की गई है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में बंदी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

Previous post

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर कल 12 जुलाई को आएंगी हरदा

Next post

अधिकारी कर्मचारी समय से पूर्व ऑफिस आयें व नागरिकों से सद्व्यवहार करें, संभागायुक्त ने बैठक में दिये निर्देश

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .