हंडिया से मसनगांव मार्ग हुआ स्वीकृत, 59.71 करोड़ से बनेगी सड़क

7cc5f917 744d 471b 8c38 4691dff44b2c 1663296124041

हरदा वर्षों से हंडिया से मसनगांव सड़क निर्माण की राह देख रहे किसानों ओर आम जनों के लिए यह खुश खबर है कि लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल द्वारा मसनगांव से डोमनमऊ, रेलवा एवं अजनास होते हुये हंडिया मार्ग स्वीकृत कर दिया गया है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सुभाष पाटिल ने बताया कि यह मार्ग 28.50 कि. मी लम्बाई का होगा तथा इसकी कुल लागत 59.71 करोड़ रहेगी। इस टू लेन मार्ग की चोड़ाई 7 मीटर स्वीकृत हुई है। उक्त मार्ग निर्माण से नर्मदा भक्तों को भी फायदा होगा ओर नर्मदा परिक्रमा करने वाले भक्तों का समय ओर दुरी बचेगी, लगभग 5 किलोमीटर कम चलना पड़ेगा।

1726326145 picsay

इस डामरीकृत मार्ग पर कुल 33 नग पुल पुलिया बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस नवीन मार्ग का निर्माण जल्द ही लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू किया जाएगा। कार्यपालन यंत्री श्री पाटिल ने बताया कि कई वर्षों से क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा निरंतर इस मार्ग की मांग की जा रही थी। यह मार्ग हरदा जिले का अत्यन्त महत्वपूर्ण मार्ग है, जिसे शासन द्वारा “मुख्य जिला मार्ग” घोषित भी किया जा चुका है। इस मार्ग की निविदा आगामी 30 सितंबर को आमंत्रित की जाएगी, तथा निविदा स्वीकृत होने के बाद शीघ्र ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Previous post

किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, ट्रैक्टर रैली निकाल की चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा

Next post

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित तीन भाजपा नेताओं के विरुद्ध आपराधिक अवमानना मामले में आदेश सुरक्षित

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .