हंडिया शाखा नहर का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी

हंडिया शाखा नहर का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी

nahar 1


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन हंडिया शाखा नहर सुश्री सोनम वाजपेयी ने बताया कि 18 मई से 24 घंटे की ओसरा बंदी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 6 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार व बुधवार 16610 मी. से 32400 मी तक की समस्त नहरें बंद रहेगी। प्रत्येक रविवार, मंगलवार व गुरुवार को 0 मी. से 16610 मी तक की समस्त नहरे बंद रहेगी। प्रत्येक शुक्रवार को 32400 मी से 40000 मी. तक की समस्त नहरे बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 5 क्यूसेक से छोटी नहरें शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी। 

1713260606 picsay

उन्होंने किसानों से अपील की है कि बिना अनुमति एवं अग्रिम राशि जमा किये बगैर सिंचाई पंप नहीं चलावे जावें। ट्रेक्टर चलित एवं 10 एच.पी. से अधिक क्षमता के पंप नहीं चलेंगे। डिफाल्टर किसानों के द्वारा सिंचाई राजस्व राशि जमा न करने की स्थिति में सायफन्न अथवा पंप बंद करने की कार्यवाही की जावेगी। पानी की आवक एवं आवश्यकता को देखते हुए बड़ी उपशाखाओं में ओसरा बंदी कार्यक्रम में बदलाव  किया जा सकेगा।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .