स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में किया श्रमदान

IMG 20240926 WA0284


टिमरनी।
शासकीय स्नातक महाविद्यालय टिमरनी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। स्वयंसेवकों  ने महाविद्यालय में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता का जीवन में बहुत अधिक महत्व है। इसलिए हमें हमारे घर, घर के आसपास, मोहल्ले, गांव एवं शहर को भी स्वच्छ बनाए रखने के लिए समाज में लोगों को भी प्रेरित करना है। यदि हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ रहेगा, तो हम कई प्रकार की बीमारियों से बचेंगे और स्वस्थ रहेंगे। स्वच्छता अभियान में कार्यक्रम अधिकारी सुश्री मीनाक्षी यादव एवं छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र जमरा, डॉ बेबी सलूजा एवं स्वयंसेवक कृष्णा बामने, अभिषेक इवने आदि ने श्रमदान किया।

1723484378 picsay

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .