सीमांकन करने गये दल ओर महिला पटवारी से अभद्रता कर गाली गलौच करने वालो पर हुई FIR दर्ज

सीमांकन करने गये दल ओर महिला पटवारी से अभद्रता कर गाली गलौच करने वालो पर हुई FIR दर्ज 

Untitled 10


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मध्यप्रदेश में पटवारियों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन करना काफी मुश्किल होता जा रहा है। ताजा मामले में रायसेन जिले की सिलवानी तहसील में तहसीलदार के आदेश पर सीमांकन करने गये दल ओर महिला पटवारी से किसानों ने अभद्रता कर गाली गलौच कर सीमांकन करने पर जान से मारने की धमकी दी, जिसपर मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने विरोध दर्ज करवाते हुए मामले में शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में तहरीर देकर FIR दर्ज करवाई ।

मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला रायसेन के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 9.6.2024 को सिलवानी तहसील में पदस्थ पटवारी दीप्ति खरे एवं दल में सम्मिलित सदस्यों से सीमांकन करने के दौरान अभद्रता कर गाली गलौच की गई थी साथ ही सीमांकन करने पर जान से मारने की धमकी किसानों द्वारा दि गई थी । संबंधित किसानों के खिलाफ थाना बम्होरी में कड़ी से कड़ी कार्यवाही के लिए fir दर्ज करवाई गई।

मुताबिक एफ आई आर के आवेदिका दीप्ती खरे प. ह.न. 12 ग्राम दिल्हारी ने एक लेखीय आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया। आवेदन पत्र के विवरण से अनावेदक आरोपी रमेश पिता मिश्रीलाल सिलावट तथा लालसाहब पिता मिश्रीलाल सिलावट दोनो निवासी ग्राम दिल्हारी के विरूध्द प्रथम दृष्टया अपराध धारा 353,294, 506, 34 भा‌दवि का पाया जाने से प्रकरण पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया जाता है। आवेदन पत्र की नकल निम्नानुसार है। प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, थाना बम्होरी विषय शासकीय कार्य के दौरान बाधा पहुंचाने के संबंध में। महोदय, उपरोक्त विषायन्तर्गत लेख है कि मैं दीप्ती खरें प.ह.न. 12 मे पटवारी के पद पर पदस्थ हूँ। श्रीमान नायब तहसीलदार महोदय के आदेश के परिपालन में (राजस्व निरीक्षक मण्डल बम्होरी हल्का पटवारी, चैन मैन, पटवारी प.ह. न. 18 सिमारिया खुर्द, ग्राम चौकीदार) संयुक्त दल सहित आवेदकगण कय्यूब खाँ आ. अय्युब खाँ व शशांक आ. गजेन्द्र कुमार जाति सोनी की ग्राम दिल्हारी स्थित भूमि ख.क्र. क्रमशः 405/2, 407/2, 408/1, 409/1/1 व ख.क्र. 406/1/1, 406/1/2, 406/2 रकबा क्रमशः 1.822 हे. व 2.962 हे. का पूर्व मे विधिवत सूचना पत्र जारी करने के पश्चात् आज दिनांक 09/06/2024 को सीमांकन करने हेतु मौके पर उपस्थित हुए सीमांकन कार्यवाही प्रारंभ करने पर सरहदी कृषक रमेश आ. मिश्रीलाल व लालसाहब आ. मिश्रीलाल जाति सिलावट द्वारा विवाद उत्पन्न किया गया व गाली गलौच की गई सीमांकन करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। (संयुक्त दल को काट के फेंक देने की धमकी दी गई) शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न की गई इस कारण उक्त सीमांकन नहीं किया जा सका। अतः रमेश आ. मिश्रीलाल व लालसाहब आ. मिश्रीलाल जाति सिलावट के विरूध्द FIR दर्ज करने की कृपा करें। 

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .