सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश

सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश

FB IMG 1719839761542


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। सभी अधिकारी 50 दिवस से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करायें। यह निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को ‘‘एक पौधा माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधरोपण की तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी निर्धारित लक्ष्य अनुसार पौधरोपण की कार्ययोजना बनाकर उसी के अनुसार कार्य करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी सीएम मॉनिटरिंग की शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। 

1702981119 picsay

कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में ही आवेदन की पात्रता अनुसार उसकी समस्या का निराकरण करने का प्रयास करें। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देशित किया कि अधिकारी माह में कम से कम 2 बार छात्रावासों का निरीक्षण करें। उन्होने बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी को निर्देशित किया कि जिले में मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्र विकसित किये जायें। उन्होने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल बसों का नियमित रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार कराएं। उन्होने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि शासन के निर्देश अनुसार प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .