सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र की धरा पर क्षमावाणी महापर्व 22 सितंबर को मनायेंगे जैन धर्मावलंबी

हरदा। आत्म शुद्धि के पावन पर्व पर्युषण के समापन पर जैन धर्मावलंबी 22 सितंबर को सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में दिगंबर जैनाचार्य, युग शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य निर्यापक मुनि श्री 108 वीरसागर महाराज के सानिध्य में क्षमावाणी महोत्सव मनायेंगे ।

IMG 20240919 WA0327

उक्त जानकारी देते हुए सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र के महामंत्री सुरेन्द्र जैन एवं हरदा जैन समाज के कोषाध्यक्ष राजीव रविंद्र जैन ने बताया कि आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महाराज की असीम अनुकंपा एवं मंगल आशीर्वाद से निर्मित सिद्धक्षेत्र नेमावर जहाँ पावन रेवा तट पर सर्वाधिक दीक्षाएँ हुई एवं जो साढ़े पांच करोड़ मुनिराजो की मोक्षस्थली है, ऐसी पावन मोक्षस्थली सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में प्रथम बार आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री 108 वीरसागर जी महाराज के पावन सानिध्य में दिनांक 22.09.2024 (रविवार) को क्षमा पर्व एवं स्नेह मिलन समारोह मनाया जा रहा है ।

1726326145 picsay

श्री जैन ने बताया कि जैन धर्म ओर परम्परा में जाने अनजाने में, प्रमादवश हुई गलतीयों से किसी का हृदय दुखने से बंधे कर्मों की निर्जरा के लिए क्षमा धर्म मानकर क्षमावाणी महोत्सव के रूप में मनाई जाती है। इसी परम्परा को निभाते हुए निर्यापक मुनि श्री वीरसागर के सानिध्य में समाज के समस्त श्रावक श्रेष्ठीगण, परम संरक्षकगण, ट्रस्टीगण एवं आसपास के सभी समाज के भक्तगण के साथ क्षमा महोत्सव मनाए जाने का परम सौभाग्य मिलने जा रहा है। उन्होंने आसपास के सभी जैन श्रृद्धालुओं से आव्हान किया है कि इस भव्य गरिमामयी आयोजन में सपरिवार उपस्थित हो कर धर्म का निर्वाहन करे ।सभी के आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था सिद्ध क्षेत्र में रहेगी।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .