सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन सामग्री से भरी हुई एक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट, 3 लोग घायल एक की हालत गम्भीर

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन सामग्री से भरी हुई एक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट, 3 लोग घायल एक की हालत गम्भीर

IMG 20240504 WA0028


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । नेशनल हाइवे के समीप सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन सामग्री से भरी हुई एक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई  जिसमें 3 लोग घायल हुए है एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है ।

IMG 20240504 WA0029

प्राप्त जानकारी अनुसार टिमरनी स्थित शासकीय वेयर हाउस से ट्रैक्टर ट्राली में गेंहू चावल भरकर सोडलपुर सहित अन्य ग्रामो की कंट्रोल दुकानों पर भेजा जा रहा था । इस दौरान ग्राम सोडलपुर के पास हाइवे ब्रिज के नजदीक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर 2 पलटी खाकर रोड से नीचे गिर गई । ट्राली पर बैठे बघवाड निवासी मजदूर सुनील बिजोने 22 वर्ष ,कृष्णकांत लोचकर 31 वर्ष एवं ड्राइवर प्रदुम्न चोरे 22 वर्ष घायल हो गये है । ट्रेक्टर ट्राली में दबने से सुनील के पैर में फ्रेक्चर हुआ तो वही अन्य दोनों घायलों को मामूली चोट आई है । स्थानीय राहगीरों,ग्रामीणों की मदद से घायलों को टिमरनी सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया जहां घायलों का इलाज कर गम्भीर घायल सुनील को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

IMG 20240504 WA0030

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .