सहायक उप निरीक्षक से उच्च पद उपनिरीक्षक पद का दिया कार्यभार
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। जिला पुलिस मुख्यालय के आदेश क्रमांक /पुमु./3/कार्मिक/3/1698/24 दिनांक 28.06.2024 द्वारा जिले में पदस्थ सउनि. कमल सिंह चौहान को वरिष्ठता सूची के आधार पर उप निरीक्षक के उच्च पद का कार्यवाहक प्रभार दिया गया । कमल सिहं चौहान वर्तमान में थाना रहटगांव में पदस्थ है । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं अति. पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति द्वारा का.वा. उपनिरीक्षक कमल सिंह चौहान के कंधों पर सितारे लगाकर उच्च पद का कार्यवाहक प्रभार सौपते हुये बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की ।
Post Comment