सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मातृ गोष्ठी संपन्न

IMG 20240927 WA0271

टिमरनी । शिशु के सर्वांगीण विकास के लिए सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर, टिमरनी में प्रतिवर्ष शिशु वाटिका की मातृ गोष्ठी का आयोजन किया जाता है जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर श्रीमती श्रेया राहुल अग्रवाल एवं अध्यक्ष के रूप में श्रीमती प्रतिमा गुर्जर उपस्थित रही ।  डॉ श्रेया अग्रवाल  ने शिशुओं की माताओं को संबोधित करते हुए सुवर्णप्राशन की दवा पिलाने के लाभ बताए। उन्होंने भैया बहनों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि  दैनिक दिनचर्या में भैया /बहिनों को कैसा भोजन दिया जाना चाहिए ।

1726326145 picsay

इस आयोजन में 45 माताों ने अपनी उपस्थिति दी। मातृ गोष्ठी में सभी माताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें बाल व चेयर रेस, एक्शन एक्टिविटी, बैलेंस एक्टिविटी, गोल एक्टिविटी एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिलाओं को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए । कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता गहलोत , अर्चना वर्सले दीदी ,रश्मि तिवारी दीदी, निधि मिश्रा दीदी ,कीर्ति कौशल दीदी, रक्षा डोंगरे दीदी ने पूरे समय उपस्थित रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराया।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .