सरपंच पति 95000 की रिश्वत लेते रंगेहाथों हुआ गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्यवाही

सरपंच पति 95000 की रिश्वत लेते रंगेहाथों हुआ गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्यवाही

%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%8C%E0%A4%B0 %E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%A4 1


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सरकारी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। ताजा मामला इंदौर जिले से सामने आया है। जहां लोकायुक्त ने सरपंच पति को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी ने भूमि के समतलीकरण के लिए तालाब से मिट्टी ले जाने की परमिशन के एवज 1 लाख रुपए मांगे थे।

जानकारी के मुताबिक, फरियादी संजय तिवारी ने लोकायुक्त से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि सरपंच पति राहुल रावत ने भूमि के समतलीकरण के लिए तालाब से मिट्टी ले जाने की परमिशन देने के एवज में एक लाख रिश्वत की मांग की। इसके बात 95 हजार में सौदा तय हुआ। फरियादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त डीएसपी ने राहुल रावत को ट्रैप किया। कनाडिया रोड पर सरपंच पति राहुल को 95 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .