सरकारी जमीन पर बोर खनन की शिकायत पर जांच करने पहुंची महिला पटवारी से मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। अपने शासकीय दायित्वों का पालन करना भी आजकल की नेतागिरी के युग में कठिन हो रहा है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सरकारी जमीन पर बोर खनन की शिकायत पर जांच करने मौके पर पहुंची महिला पटवारी से मारपीट की गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम बरौदा की है। बताया जा रहा है कि लवकुश पटेल सरकारी जमीन पर कब्जा कर बोर खनन करवा रहा था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने महिला पटवारी वरियता नेमा ने की। शिकायत मिलने के बाद पटवारी मौके पर पहुंची और इसका विरोध किया। इस दौरान महिला पटवारी के साथ मारपीट की गई।
महिला पटवारी ने आरोपी लवकुश पटेल पर कपड़े फाड़ने के भी आरोपी लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि पहले फोन पर मना किया गया था, लेकिन वह नहीं माना। जब मौके पर पहुंची तो वह मारपीट करने लगा और कपड़े फाड़ दिए। रॉड लेकर सिर पर वार करने वाला था, लेकिन लोगों ने बचा लिया। इसके अलावा उसने कोटवार पर रॉड से हमला करने की कोशिश की। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे कार्रवाई में जुट गई है।
Post Comment