सरकारी जमीन की रिपोर्ट मनमुताबिक ना बनाने पर विधायक ने की दबंगई : पटवारी को गुंडों से पिटवाया, गालियां देकर ट्रांसफर कराने की दी धमकी, इस्तीफा देने कलेक्ट्रेट पहुंचे जिले के पटवारी
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
जबलपुर। सत्ता का नशा जब सर चड़ कर बोलता है तो आदमी अपनी जबावदारी भूल जाता है और अनैतिक काम करने करवाने पर अमादा हो जाता है। सत्ता के नशे में मदहोश हुआ नेता हर काम अपनी मनमर्जी से करवाना चाहता है ओर इसके लिए हर गैरकानूनी तरीक भी अख्तियर करने से परहेज भि नहीं करता है । आप सबने पंचायत वेब सीरीज देखी ही होगी जिसमें एक विधायक की दबंगई से फुलेरा गांव के लोग काफी परेशान रहते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है जहां एक सत्ता पक्ष के विधायक (MLA) पर पटवारी को पिटवाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि विधायक ने अपने गुंडों से पटवारी को लात और घूंसों से पिटवाया। इसके बाद ट्रांसफर कराने और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इससे आहत होकर वे अपना इस्तीफा देने कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं।
दरअसल पनागर क्षेत्र से भाजपा के विधायक सुशील तिवारी ‘इंदू’ पर आरोप है कि उन्होंने अपने गुर्गों ने पटवारी प्रवीण सिंह को पिटवाया है। बताया जा रहा है कि MLA कुदवारी इलाके की जमीन की मन मुताबिक रिपोर्ट बनवाना चाह रहे थे। यह जमीन किसी जमाल खान नाम के शख्स के खिलाफ सरकारी जमीन कब्जा करने की रिपोर्ट करवाना चाह रहे थे। लेकिन पटवारी ने इससे इनकार कर दिया। जिसके बाद वे भड़क गए और उन्होंने कार्यकर्ताओं के जरिए फोन करवा कर पटवारी को अपने कार्यालय तलब कराया।
पटवारी प्रवीण सिंह को विधायक ने दूर दराज इलाकों में ट्रांसफर कराने और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। अपने साथी के साथ हुई मारपीट से जिले के पटवारियों में आक्रोश है। विधायक और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए वे सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना इस्तीफा देने की मांग की है। बता दें कि पनागर क्षेत्र के भाजपा के विधायक सुशील तिवारी ‘इंदू’ हमेशा विवादों में रहते हैं। पटवारी भि सेवानिवृत्त सैनिक है ओर अपने अपमान से आहत हो कर विधायक के खिलाफ कार्रवाई के लिए मोर्चा खोल दिया है ।
Post Comment