टिमरनी। आज डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती ‘शिक्षक दिवस’ के उपलक्ष में टिमरनी नगर में स्थित उत्कृष्ट स्कूल में लगभग 100 शिक्षकों का सम्मान किया गया । इस मौके पर पार्षद सुनील दुबे ने पूर्व विधायक संजय शाह की ओर से सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं सभी को मोदी की माला एवं पेन देकर शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ उपेंद्र गद्रे , राधेश्याम गौर ,सुनील दुबे , मुकेश शांडिल, सुनील डूडी ,पंकज तिवारी , प्रीति हिमांशु बंसल, उमा सुभाष पाल , सागर तिवारी, हिमांशु बंसल ,राहुल सोमवंशी, अक्षय शांडिल्य ,विक्रम रघुवंशी ऋषि चंदेल ,मोहित सोलंकी , विकास शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
Post Comment