शासन से प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही शुरू होगा मसनगांव से हंडिया सड़क मार्ग निर्माण कार्य

शासन से प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही शुरू होगा मसनगांव से हंडिया सड़क मार्ग निर्माण कार्य 

1714569803 picsay


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी के बाद कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (भ/स) संभाग हरदा ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि मसनगांव से हंडिया व्हाया डोमनमउ, रेलवा, अजनास मार्ग लम्बाई 28.50 कि.मी बजट वर्ष 2022-23 में स्वीकृत हुआ है, जो कि टू-लेन डमरीकरण हेतु प्रस्तावित है, जिसका प्राक्कलन लागत राशि 5971.81 लाख का शासन की ओर प्रशासकीय स्वीकृति की कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है। वर्तमान में इस कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति शासन स्तर प्रशासकीय स्वीकृति शासन स्तर से अपेक्षित है। स्वीकृती प्राप्त होने के उपरांत अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ करने की कार्यवाही की जा सकेगी।

IMG 20240501 WA0031

Previous post

सड़क नहीं तो वोट नहीं, 6 गांव के लोगों ने प्रशासन को सौंपा चुनाव बहिष्कार का चेतावनी पत्र

Next post

मदिरा के अवैध परिवहन में लिप्त 2 वाहन राजसात, मदिरा के अवैध विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .