शासकीय भूमि की खरीदी – बिक्री करने वाले 6 लोगों पर तहसीलदार के आदेश पर पटवारी ने करवाई FIR

शासकीय भूमि की खरीदी – बिक्री करने वाले 6 लोगों पर तहसीलदार के आदेश पर पटवारी ने करवाई FIR

स्टाम्प पर लिखा-पढ़ी कर अवैध रूप से बेची थी सरकारी जमीन

Untitled 10


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। प्रदेश के ग्वालियर में शासकीय जमीन को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास करने वाले 6 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आम जनता को धोखे में रखकर दीनारपुर क्षेत्र की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया था, जिस पर राजस्व विभाग का यह एक्शन देखने मिला है। मामले में तहसीलदार के आदेश पर पटवारी ने 6 लोगों पर एफ आई आर दर्ज करवाई है । राजस्व विभाग के सख्त एक्शन से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है ।

दरअसल, ग्वालियर में शासकीय जमीन से बेजा कब्जे हटाने के लिये विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ अतिक्रमण करने की जुर्रत करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। इस कड़ी में शहर के दीनारपुर क्षेत्र में शासकीय जमीन को अवैध रूप से स्टाम्प पर लिखा-पढ़ी करके बेचने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस थाना गोला का मंदिर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

1713260565 picsay


गौरतलब है कि पिछले दिनों जिला प्रशासन की टीम ने दीनारपुर क्षेत्र की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाए थे। इस दौरान यह जानकारी सामने आई थी कि कुछ लोगों ने आम जनों के साथ धोखाधड़ी कर स्टाम्प के जरिए उन्हें अवैध रूप से सरकारी जमीन बेची गई। शासकीय जमीन को खुर्द-बुर्द करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर राजस्व विभाग ने संबंधित पटवारी के माध्यम से उनके खिलाफ पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया।

दीनारपुर क्षेत्र की सरकारी जमीन को अवैध रूप से खुर्द-बुर्द करने की जुर्रत करने वाले आरोपियों में राघवेंद्र राजौरिया निवासी अमायन भिण्ड, मोनू शर्मा निवासी नारायण विहार कॉलोनी गोले का मंदिर, नीरज निवासी चार शहर का नाका ग्वालियर, अरविंद निवासी कृष्णा नगर गोले का मंदिर, अजीज खान निवासी चककिशनपुर परीक्षा माता बसैया मुरैना और सचिन शर्मा बैरियर चौराहा सिविल लाईन मुरैना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। तहसीलदार न्यायालय मुरार ने पटवारी गजेंद्र छारी के माध्यम से यह FIR दर्ज कराई है।


Previous post

किसान ओर मजदूर पर आकाशीय बिजली गिरी, 1 की मौत 1 गंभीर घायल

Next post

पुलिस की बड़ी कार्यवाही : फरार नशे का सौदागर सौरभ विश्नोई गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 5 लाख कीमत की 25 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त लोकमतचक्र डॉट कॉम। हरदा।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .