शहडोल के बाद उमरिया में भी सनसनीखेज वारदात : इंदौर ले जाकर तीन माह तक किया दैहिक शोषण, एसपी से शिकायत

शहडोल के बाद उमरिया में भी सनसनीखेज वारदात : इंदौर ले जाकर तीन माह तक किया दैहिक शोषण, एसपी से शिकायत

rape 1606737473


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधिक मामले कहीं न कहीं चिंता का विषय बनते जा रहे है, अभी हाल ही में शहडोल जिले में गैंगरेप जैसी घिनौनी हरकत पुलिस के सामने आई है और यहां उमरिया जिले में दैहिक शोषण की शिकार युवती पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची है, जहां युवती ने बताया है कि किस प्रकार से काम के बहाने इंदौर लेकर लगातार तीन माह तक दो बच्चों का पिता उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा, यहां तक कि जैसे ही युवती मां बनने वाली थी तो उसको उसके ही हाल पर इंदौर में छोड़कर घर आ गया। 

घटना के बाद किसी तरह से युवती आरोपी के घर पाली थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरदादर पहुंची जहां परिजनों ने पहले तो युवती पर गर्भपात कराने का दबाव बनाते रहे लेकिन जब पीड़िता नहीं मानी तो उसके साथ मारपीट करने लगे, इसी बीच पीड़ित युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसको लेकर उसको प्रताड़ित भी किया जाने लगा और एक दिन उसे मारपीट कर घर से भगा दिया गया। मामला यहीं नहीं रुका घटना को लेकर पीड़िता ने 29 मार्च को पाली थाने का भी दरवाजा खटखटाया मगर पाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत तक नहीं ली और कहा कि अभी जाओ बाद में देख देंगें। आखिर कार पीड़िता आज अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ पुलिस अधीक्षक के पास न्याय के लिए पहुंची, जहां एस पी ने तत्काल ही पाली प्रभारी को एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .