शरद पूर्णिमा पर सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में आयोजित हुआ निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर

IMG 20241017 WA0396


450 से ज्यादा मरीजों का परीक्षण कर औषधियां वितरित की

नेमावर (सार्थक जैन)। शरद पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 450 से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें औषधियां वितरित की गई। ट्रस्ट कमेटी के कार्याध्यक्ष सुरेश काला, महामंत्री सुरेंद्र जैन ने बताया कि 1997 में शरद पूर्णिमा के दिन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने नेमावर में जैनेश्वरी दीक्षाएं दी थीं। वर्तमान में यहां निर्यापक श्रमण मुनिश्री वीरसागरजी महाराज का चातुर्मास हो रहा है। उन्हीं की प्रेरणा से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. सुहास शाह (एमएस) मुंबई, शाह स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका शाह मुंबई, डॉ. शैलेश जैन (एमडी आयुर्वेद) भोपाल, डॉ. पारस जैन (आयुष चिकित्सक अधिकारी), वैद्य दिनेश व्यास नेचुरोपैथी रोग विशेषज्ञ, डॉ. श्रुति शांडिल्य (आयुष अधिकारी), डॉ. विवेक उपाध्याय, डॉ. विजय मालवीय सहित अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। 

1729168069 picsay

शिविर में संधिवात, मानसिक रोग, चर्म रोग, सिर दर्द, पेट संबंधी रोग, श्वसन रोग, स्त्री रोग, ब्लड प्रेशर–शुगर सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज पहुंचे। जिन्हें चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद औषधियां/दवाई दी गई। मीडिया प्रभारी पुनीत जैन, राजीव जैन ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निःशुल्क जाँच भी गई। शिविर में आयुष विभाग का भी विशेष सहयोग मिला। समिति की ओर से सभी चिकित्सकों और सहयोगियों का सम्मान किया गया।

IMG 20241017 WA0264

IMG 20241017 WA0257

IMG 20241017 WA0395

Previous post

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय तीन दिवसीय संस्कृति महोत्सव हुआ संपन्न

Next post

आचार्य श्री विद्यासागर एवं श्री समयसागर के अवतरण दिवस पर दयोदय गौशाला में गायों को दिया औषधि युक्त पौष्टिक आहार

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .