वैश्य समाज युवा इकाई ने किया पौधारोपण, प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन पर

वैश्य समाज युवा इकाई ने किया पौधारोपण, प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन पर

IMG 20240622 WA0069


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विकास डागा के जन्मदिन पर हरदा जिला मुख्यालय स्थित नेहरू पार्क में जिला इकाई द्वारा पौधारोपण कर जन्मदिन  मनाया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि पृथ्वी के बढ़ते तापमान के कारण आज समय कि आवश्यकता है कि हम हर यादगार अवसर पर पौधा लगाये ओर उनके वृक्ष बनने तक देखरेख करें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी भी सुखद जीवन जी सके। आज वैश्य महासम्मेलन के युवा इकाई के ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विकास डागा के जन्मदिन के अवसर पर युवा इकाई द्वारा पौधारोपण किया है।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के सम्भाग अध्यक्ष दीपक नेमा ने संकल्प लिया कि पेड़ पौधे रोपने के साथ ही उनकी परवरिश करना हमारी महती जिम्मेदारी होगी। सभी ने प्रदेश अध्यक्ष विकाश डागा के जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस दौरान संभागीय अध्यक्ष दीपक नेमा, जिलाध्यक्ष राजीव जैन, जिला प्रभारी दिलीप सिंहल, विशाल जैन, सचिन सिंघई आदि उपस्थित थे।

Previous post

पुलिस की बड़ी कार्यवाही : फरार नशे का सौदागर सौरभ विश्नोई गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 5 लाख कीमत की 25 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त लोकमतचक्र डॉट कॉम। हरदा।

Next post

पटवारी की शिकायत पर चांटा मारने वाले तहसीलदार के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .