हरदा। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश जिला इकाई हरदा की जिला स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कल 5 सितंबर दिन गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे स्थानीय होटल सिद्धोद्वय पैलेस पर रखा गया है । उक्त जानकारी देते हुए वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं युवा ईकाई के जिलाध्यक्ष राजीव रविंद्र जैन ने बताया कि सामाजिक मुद्दों को लेकर यह एक अति महत्वपूर्ण बैठक है। इस बैठक में सभी पदाधिकारी, सक्रिय सदस्य तीनों इकाइयों के संयुक्त रूप से शामिल होंगे । इस महत्वपूर्ण बैठक में संभाग के प्रभारी राजीव खंडेलवाल, संभाग के अध्यक्ष अजीत सेठी, प्रदेश के उपाध्यक्ष भगवान दास अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
Post Comment