वैश्य समाज की आवाज उठाने वाला एकमात्र संगठन है वैश्य महासम्मेलन : राजीव खंडेलवाल

InCollage 20240905 191040271


आनलाईन ओर माँल संस्कृति ने व्यापार किया प्रभावित : सुरेन्द्र जैन 

हरदा। वैश्य समाज की आवाज उठाने वाला एकमात्र संगठन है वैश्य महासम्मेलन जो वैश्य समाज के लोगों की हर मुसीबत में आगे आकर मदद करता है उक्त उद्गार वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री राजीव खंडेलवाल नगर के एक होटल में आयोजित वैश्य समाज की बैठक में व्यक्त किये। श्री खण्डेलवाल ने कहा की हमारा भी फर्ज है कि हम संगठन को मजबूती दें ओर आगे आकर वैश्य महासम्मेलन का काम करें।

IMG 20240905 105051

आज वैश्य महासम्मेलन की एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसकी जानकारी देते हुए वैश्य महासम्मेलन युवा ईकाई के जिलाध्यक्ष राजीव रविंद्र जैन ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश जिला इकाई हरदा की जिला स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज 5 सितंबर दिन गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे स्थानीय होटल सिद्धोद्वय पैलेस पर रखा गया था । बैठक के प्रारंभ में वैश्य कुलदेवी माँ लक्ष्मी जी की फोटो पर अतिथियों ने पुष्प चड़ा कर दीप प्रज्वलन किया। इसके पश्चात उपस्थित संभाग के प्रभारी प्रदेश महामंत्री राजीव खंडेलवाल, संभाग के अध्यक्ष अजीत सेठी, प्रदेश के उपाध्यक्ष कमल अजमेरा, महिला संभाग प्रभारी श्रीमती माया सिंहल, संभागीय युवा अध्यक्ष दीपक नेमा, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने अपने विचार रखते हुए समाज का उद्धार, समाज की मजबूती पर महासम्मेलन के विजन को बताया । 

IMG20240905133646

इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने व्यापार ओर व्यापारियों की समस्या को रखते हुए कहा कि आनलाईन ओर माँल संस्कृति ने व्यापार को प्रभावित करा है। आज हमारे नगर में व्यापारियों के व्यापार में 40% तक गिरावट आ गयी है । हमें व्यापार बचाने की दिशा में कार्य करना होगा ।

1723484378 picsay

इस अवसर पर भोपाल में बन रहे वैश्य महासम्मेलन के भवन के लिए समाज के लोगों ने आपस में धनराशि एकत्रित करने को लेकर संगठन के पदाधिकारी को दायित्व सौंपा, इस दौरान विक्रांत अग्रवाल ने अपने पिता स्वर्गीय श्री हरिशंकर अग्रवाल की स्मृति में ₹21000 भोपाल में बन रहे भवन में देने की घोषणा की उपस्थित सदस्यों ने करतलध्वनी से उनका अभिनंदन किया । बैठक के अंत में आभार महिला इकाई की जिला अध्यक्ष रेनू जैन द्वारा व्यक्त किया गया बैठक का सफल संचालन विक्रांत अग्रवाल द्वारा किया गया। बैठक में केशव बंसल, दीपक नेमा, अरूण जैन, विश्वनाथ अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, वल्लभ तोषनीवाल, अजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, सौरभ जैन, महेश सादानी आदि उपस्थित रहे ।

IMG 20240905 095921

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .