वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की जिला बैठक प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थित में हुई संपन्न
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश प्रदेश महिला इकाई जिला हरदा की जिला बैठक का आयोजन हरदा में किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन जबलपुर नर्मदा पुरम संभाग अध्यक्ष नीरज फौजदार होशंगाबाद नर्मदा पुराम संभाग प्रभारी माया सिंहल हरदा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। हरदा जिला अध्यक्ष रेनू जैन, जिला प्रभारी उषा गोयल, हरदा इकाई अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति जैन ने कहा कि वैसे संगठन प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है, प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में वैश्य महासम्मेलन ने प्रदेश के सभी जिलों तहसीलों में अपनी जड़े स्थापित की है। उन्होंने कहा हरदा महिला इकाई बहुत सक्रिय इकाई है वैश्य समाज की संस्कृति जीवित है इसका श्रेय यहां उपस्थित आप सभी महिलाओं को जाता है अपने अंदर की शक्ति को पहचाने और समाज के उत्थान के लिए कार्य करें । श्री ज्योति जैन ने कहा हम महिलाओं को कंट्रोल रूम बिजली विभाग कलेक्टर एसडीएम का फोन नंबर अपने पास रखना चाहिए। उन्होंने कहा वैश्य महासम्मेलन का कैलेंडर हमारे लिए एक कुंजी है इसमें सभी वैश्य पदाधिकारी के मोबाइल नंबर है आपके आवास प्रवास के समय एक फोन कॉल करने पर आपकी परेशानी को दूर कर सकती है। अगर हमारा कोई शोषण कर रहा हो तो सभी एकजुट होकर हमें चुटकी में काम कर काम करना चाहिए।
संभागीय अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने कहा महिलाएं समाज में पहचान बनाएं रचनात्मक कार्यों को करने में हमेशा तत्पर रहे संभाग प्रभारी माया सिंहल ने कहा महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाएं एकजुट बनाकर रहे। जिला प्रभारी ने कहा हमें सेवा कार्य में हमेशा तत्पर रहना चाहिए । जिला अध्यक्ष रेनू जैन ने कहा हरदा जिले में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती प्रमिला जैन ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती सरिता अग्रवाल द्वारा किया गया अंत में श्रीमती ज्योति जैन द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
Post Comment