विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के बाबा महाकाल की कार्तिक मास की पहली सवारी 4 नवंबर को निकलेगी, भगवान महाकाल चांदी की पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण करेंगे

1000160047


उज्जैन।
श्री महाकालेश्वर मंदिर से श्रावण-भादौ और दशहरा पर्व के बाद राजाधिराज भगवान महाकाल की चार सवारी कार्तिक एवं अगहन मास की निकलेगी। पहली सवारी 4 नवंबर को निकलेगी। भगवान महाकाल भक्तों को दर्शन देने के लिए राजसी ठाठबाट से नगर भ्रमण पर निकलेगें। सवारी के क्रम में कार्तिक मास में दो और अगहन मास में भी दो सवारी निकलेगी। इसके अलावा वैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर भी सवारी गोपाल मंदिर तक आएगी।

1000152826

श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान महाकाल की कार्तिक मास की दो और अगहन मास में दो सवारी सोमवार को इस बार मंदिर के आंगन से निकलेगी। वहीं एक सवारी वैकुंठ चतुर्दशी पर गोपाल मंदिर तक जाएगी। कार्तिक मास की पहली सवारी 4 नवंबर को सांय 4 बजे मंदिर से प्रारंभ होकर गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट शिप्रा तट पहुंचेगी। यहां पर भगवान श्री महाकालेश्वर का मां शिप्रा के जल से पूजन- अभिषेक के पश्चात वापसी में सवारी शिप्रा तट रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद कार्तिक मास की दूसरी सवारी 11 नवंबर को अगहन मास की पहली सवारी 18 नवंबर और दूसरी व क्रम अनुसार चौथी राजसी सवारी 25 नवंबर को निकलेगी। अंतिम राजसी सवारी का रूट बढ़ जाता है। वहीं 14 नबंवर को वैकुंठ चतुर्दशी की सवारी महाकालेश्वर मंदिर से अर्ध रात्रि को प्रारंभ होकर गुदरी चौराहा, पटनी बाजार होते हुए गोपाल मंदिर तक जाएगी।

हैलो दोस्तों, में राजीव जैन आपकी अपनी न्यूज वेबसाईट और एप लोकमत चक्र में आपका स्वागत करता हूँ। मैं और मेरी टीम आपको रोजाना आपके आस पास की खबरों से अवगत रखने की कोसिस करता हूँ। आप लोकमत चक्र को गूगल न्यूज पर भी फॉलो कर सकते है।

Previous post

श्रद्धा-भक्ति से मनाया गया भगवान महावीर स्वामी जी का 2551 वां निर्वाण कल्याणक महोत्सव

Next post

तिनका टीम ने गांवों में मनाई दिलों की दीपावली, जरूरतमंद बच्चों, महिला और पुरुषों के लिए कपड़े, जूते, चप्पल और विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई की सामग्री का किया वितरण

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .