भोपाल। विमुक्ति दिवस 31 अगस्त पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम रविन्द्र भवन भोपाल में डाँ मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को राजू सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष कुचबंधिया समाज एवं विजय गहेर प्रदेशाध्यक्ष मध्यप्रदेश कुचबंधिया समाज व्दारा सर्वाधिक वंचित कुचबंधिया समाज को वंचित समाज के उपवर्गीकरण आरक्षण के अंतर्गत 50% आरक्षण देने का ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान छोटेलाल कुचबंधिया, धरम कुचबंधिया कुचबंधिया, रोहित कुचबंधिया, कैलाश कुचबंधिया आदि उपस्थित रहे।
ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी नायब तहसीलदार अमन चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि भारत सरकार के संविधान के अनुसार कुवबंधिया अनुसूचित जाति क्रमांक-34 को भी उपवर्गीकरण के अन्तर्गत पचास फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाये क्योंकि कुचबंधिया अनुसूचित जाति क्रमांक-34 को अभी तक अनुसूचित जाति के लिए लागू 17 प्रतिशत आरक्षण का पर्याप्त लाभ नहीं मिला है जिसके परिणामस्वरूप कुचबंधिया अनुसूचित जाति विधायक-सांसद राज्यसभा सदस्य नहीं बन पाए हैं और ना ही उच्च श्रेणी की शासकीय नौकरी प्राप्त कर पाए हैं, दयनीय दशा में कुचबंधिया अनुसूचित जाति क्रमांक 34 जीवनयापन कर रही है। वंचित कुचबंधिया अनुसूचित जाति क्रमांक-34 को उपवर्गीकरण का लाभ देकर राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल करवाने का कष्ट करें।
Post Comment