वर्षा से पूर्व नदी नालों की सफाई का कार्य प्रारम्भ हुआ

वर्षा से पूर्व नदी नालों की सफाई का कार्य प्रारम्भ हुआ

कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर चारों नगरीय निकायों में कार्यवाही जारी

1 1623181079
फाइल फोटो 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा / कलेक्टर आदित्य सिंह ने गत दिनों आयोजित नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये थे कि वर्षा से पूर्व अपने-अपने नगरों में नदी नालों की सफाई अभी से करा लें ताकि अतिवृष्टि की स्थिति में बाढ़ की संभावना न रहे। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर जिले के चारों नगरीय निकायों खिरकिया, टिमरनी, सिराली व हरदा में नदी नालों की सफाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। साथ ही नदी नालों के आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी की जा रही है ताकि बरसात में किसी दुर्घटना की आशंका न रहे।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .