वर्तमान परिस्थिति के अनुसार कैसे करें बच्चों की परवरिश, क्या दें संस्कार विषय पर पैरेंटिग शिविर का आयोजन कल सिद्धोद्वय सिद्ध क्षेत्र में

IMG 20240808 WA0105


पूज्य निर्यापक श्रमण मुनिश्री 108 वीरसागर जी महाराज के सानिध्य में

हरदा (सार्थक जैन)। वर्तमान परिस्थिति के अनुसार कैसे करें बच्चों की परवरिश, क्या दें संस्कार विषय को लेकर सिद्धोद्वय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में चातुर्मासरत निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीरसागर जी महाराज के सानिध्य में पैरेंटिग शिविर का आयोजन कल एक सितम्बर रविवार से आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए सिद्धोद्वय  के महामंत्री सुरेन्द्र जैन एवं मिडिया प्रभारी राजीव रविंद्र जैन ने बताया कि विभिन्न विषयों पर चिंतन करने वाले मुनि श्री वीरसागर जी महाराज द्वारा समाज के लोगों को कार्यशालाओं के माध्यम से जागृत किया जा रहा है ।

1723379139 picsay

श्री जैन ने बताया कि हम लोगों के परम सौभाग्य है मुनिश्री द्वारा वर्तमान समय में व्यवहारिक जीवन में होने वाली समस्याओं के संदर्भ में भी अपने विचार और मार्गदर्शन करने के अपना समय एवं मार्गदर्शन देने में सतत प्रयासरत रहते हैं । इस अद्भुत मार्गदर्शन का हमें अवश्य लाभ लेना चाहिए ताकि व्यवहारिक जीवन में होने वाली कठिनाई एवं समस्याओं को सरल भाव से एवं धर्मस्त तरीके से उन्हें सुलझा सके। 

सिद्धोद्वय सिद्ध क्षेत्र से जुड़े राहुल गंगवाल एवं प्रदीप अजमेरा ने समाज के लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि पालक धर्म को प्रैक्टिकल रूप से आवश्यक समझे ओर पैरेंटिग शिविर में भाग लेकर अपने ओर बच्चों के जीवन का उद्धार करें। शिविर कल एक सितम्बर रविवार को दोपहर 1. 30बजे शुरू होगा। शिविर में माता-पिता एवं बच्चों के लिए विशेष एक्टिविटी वर्कशॉप का आयोजन होगा।

Previous post

आकाशवाणी सहित दैनिक अखबारों के लिए दशकों तक लेखन करने वाले नगर के वरिष्ठ पत्रकार पंडित देवेन्द्र जैन पंचतत्व में हुए विलीन

Next post

एक डूबते सूरज की उदास सांझ… : नही रहे नईदुनिया के स्वर्णिम दौर के कलमकार देवेन्द्र जैन

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .