वरिष्ठ नागरिक के साथ अपशब्द शब्दों का प्रयोग करने वाला शासकीय सेवक हुआ निलंबित

वरिष्ठ नागरिक के साथ अपशब्द शब्दों का प्रयोग करने वाला शासकीय सेवक हुआ निलंबित

IMG 20240526 231815 removebg preview


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मध्य प्रदेश में आम जनता के साथ अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अभद्रता करने वाले शासकीय सेवकों पर कार्रवाई होने लगी है। यह एक बहुत ही अच्छी पहल है। नहीं तो प्राय: देखा जाता है कि अपने पद के अहंकार में डूबे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी आम जनता के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करते हैं। ताजा मामले में अब मध्यप्रदश शासन लोक निर्माण विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा जी० आर० गायकयाद, प्रभारी कार्यपालन यंत्री, लो०नि०वि० संभाग उमरिया द्वारा वरिष्ठ नागरिक भागीरथ भट्ट के साथ अभद्र एव अमर्यादित भाषा का उपयोग करने संबंधी खबर सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में वायरल होने पर निलंबित कर दिया गया है ।

मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार उक्त  संबंध में अधी० यंत्री, लो०नि०वि० मंडल रीवा द्वारा की गई जांच में प्रथम दृष्ट्या सोशल मीडिया पर वायरल खबर की पुष्टि की गई। जी० आर० गायकवाड़, प्रभारी कार्यपालन यंत्री, लो०नि०वि० संभाग उमरिया का उक्त कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, जो मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 (क) का उल्लघंन है। अतः राज्य शासन एतद द्वारा जी० आर० गायकवाड़, प्रभारी कार्यपालन यंत्री, लो०नि०वि० संभाग उमरिया को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है। निलंबन अवधि में जी० आर० गायकवाड, सहायक यंत्री, लो०नि०वि० का मुख्यालय कार्यालय,मुख्य अभियंता, लो०नि०वि० रीया परिक्षेत्र रीवा रहेगा। निलंबन काल में जी० आर० गायकवाड़, सहायक यंत्री, लो०नि०वि० को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

IMG 20240617 WA0080

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .