वन-ग्राम की शाला में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर प्रधान पाठकों का जिला पंचायत सीईओ ने किया सम्मान
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। वन-ग्राम की शाला में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर प्रधान पाठक का जिला पंचायत सीईओ ने सम्मान किया । जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सी ई ओ रोहित सिसोनिया द्वारा जिले में टाप 20 शालाओं का शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम100% देने वाले प्रधान पाठको का सम्मान किया गया। जिसमें सबसे अधिक 100% परीक्षा परिणाम देने वाले चार शालाएं प्राथमिक शाला बासपानी, प्राथमिक शाला इंदपुरा, प्राथमिक शाला बोबदा माध्यमिक शाला बासपानी जिसमें सबसे अधिक शालाएं जन शिक्षा केन्द्र फुलडी की रही।सभी शालाएं वन ग्राम की हैं।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री सिरोनिया ने सभी उपस्थित शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शक बनने का आव्हान करते हुए कहा कि सरकार ने जो जिम्मेदारी आपको सौंपी है ईमानदारी से उसका निर्वहन करें। जब ये पढ़ लिख कर देश की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठायेंगे तो अपने शिक्षकों को जरूर याद करेंगे, वहीं आपका असली सम्मान होगा ।
Post Comment