वन्यजीवों के शिकार पर विश्नोई समाज में रोष, घटना को लेकर सौंपा ज्ञापन
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। पिछले दिनों हरदा पुलिस ने बहुत ही त्वरित कार्यवाही करते हुए एक शिकारी को हिरण के मांस एवं बंदूक के साथ रंगे हाथों पकड़ा है उसका एक अन्य साथी फरार है। इस संबंध में विश्नोई समाज द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम सौंपे ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि बिश्नोई समाज के लोग हमारे गुरु श्री जंभेश्वर जी द्वारा बतलाए गए मार्ग पर चलते हुए वन्यजीवों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। किन्तु इस तरह की घटना से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत होती है।
जिस तरह से हरदा पुलिस ने शिकारीयों को धर दबोचा है हम समाजजन पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए, आपसे यह मांग करते हैं, कि हरदा में घटित हुई घटना के अन्य फरार नामजद आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र हो, आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर उनके द्वारा अंजाम दी गई सभी शिकार की घटनाओं का पता लगाया जाए एवं आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके। साथ ही हमारी आपसे प्रमुख मांग है कि मध्य प्रदेश में वन्यजीवों के संरक्षण के लिए नई नीति बनाते हुए कानून में संशोधन किया जाए जिसमें कड़ी सजा का प्रावधान हो एवं जहां पर वन्य जीवों की अधिक संख्या है वहां वन्य जीवों के लिए परिक्षेत्र की स्थापना कर उनकी सुरक्षा के लिए सभी संभव आवश्यक कदम उठाए जाए।अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा जिला हरदा एवं समस्त बिश्नोई समाज मप्र आपसे निवेदन करती है।उक्त ज्ञापन पर शीघ्र ही संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही की जावे।
ज्ञापन नारायण पूनिया बिश्नोई हरदा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन का वाचन राजेश गोदारा ने किया । इस अवसर पर मध्य क्षेत्र बिश्रोई सभा के अध्यक्ष आत्माराम पटेल, समाज के कोषाध्क्ष श्यामलाल बाबल, दीपक पटेल, ब्रजमोहन जांणी, सुरेन्द्र पटेल,परमानन्द गीला, हरी मांजू , सुनील कावा, विनोद गोदारा, विनोद पंवार, राजा जाणी, परमानंद लोल, विनोद सारण, प्रेरक सारण, शरद पंवार, लोकेश जाणी, अभिषेक जांणी,बसंत स्याग, पंकज बेनीवाल, पवन पंवार, नीलेश गीला, हरिओम लोल एवं अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे। उक्त जानकारी लोकेश पंवार के द्वारा दी गई।
Post Comment