लोकायुक्त टीम ने वनरक्षक को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा, इसलिए मांगी थी राशि
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की कार्यवाही लगातार जारी है आज खरगोन जिले के भीकनगांव में शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने वनरक्षक को रंगेहाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। वनरक्षक ने क्षेत्र के जेसीबी मालिक पर कार्रवाई की धौंस देकर दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत लेने के तत्काल बाद वनरक्षक को लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया।जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सिद्धार्थ गौड़ ने बताया कि वनभूमि में पट्टी की जमीन पर जेसीबी से कार्य किया जा रहा था।कांझर बीट वनरक्षक राम सिटोले ने मेरी जेसीबी मशीन पर कार्रवाई की धौंस बताई इसके बाद कहा कि मुझे बीस हजार रुपये दो। मैंने इसकी शिकायत लोकायुक्त को मय सबूत के दी।इसके बाद शुक्रवार को पहली किश्त दस हजार रुपये देना तय हुआ था। सुबह करीब 11 बजे मैंने जैसे ही वननरक्षक को दस हजार रुपये दिए।इसके बाद लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया। इसके बाद आरोपित वनरक्षक को रेस्ट हाउस ले जाया गया। आगे कार्रवाई की जा रही है।
Post Comment