लोकायुक्त कार्यवाही : एक हजार रूपए रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार…

NSA 1


भोपाल। मध्यप्रदेश की लोकायुक्त पुलिस लगातार कार्यवाही कर भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार कर रही है । इसी कड़ी में आज लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रीवा जिले में एक पटवारी को एक हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है । पटवारी द्वारा वारसाना होने के बाद ऋण पुस्तिका बनाने के लिये एक हजार रूपए रिश्वत ली जा रही थी । 
शुक्रवार को की गई कार्रवाई हो जाने के बाद पटवारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर बघेलान तहसील के कृष्णगढ़ के रामनाथ प्रजापति ने शिकायत की थी। शिकायत में प्रार्थी ने बताया कि पुस्तिका बनाने के लिए पटवारी पैसे की मांग कर रहे हैं। 

IMG 20241018 175100

लोकायुक्त ने की कार्रवाई : लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने शिकायत प्रमाणित पाए जाने पर 12 सदस्य टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। टीम ने शुक्रवार की देर दोपहर रामपुर बघेलान में कार्रवाई करते हुए पटवारी सुरेश साकेत को 1000 रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। संबंधित पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया हैं।

क्या था मामला : आरोपी पटवारी सुरेश साकेत ने शिकायतकर्ता की पैत्रिक जमीन के वारिसाना होने के बाद जमीन की ऋण पुस्तिका बनाने के लिए 1000 की रिश्वत मांगी थी। इस बात का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा द्वारा कराया गया।आरोपी पटवारी सुरेश कुमार साकेत द्वारा शिकायतकर्ता से 1000 रुपए रिश्वत की मांग करना पाया गया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी पटवारी सुरेश कुमार साकेत को शिकायतकर्ता से 1000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है।ट्रेपकर्ता अधिकारी प्रवीण सिंह परिहार , उप पुलिस अधीक्षक कै साथ ट्रेप दल के 12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की गई। 

Previous post

सरपंच संघ ने किया चक्काजाम, सीएम के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, 20 सूत्रीय मांगों को लेकर….

Next post

शिक्षा विभाग की महिला अधिकारी को लोकायुक्त ने एक लाख लेते पकड़ा, सूचना के अधिकार को हथियार बना ब्लैकमेल करने का है मामला…

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .