के के फिल्मस ग्रुप ने दिया दादा साहब फाल्के पुरस्कार …
हरदा। गत दिवस इंदौर के पांच सितारा होटल मैरियट में केके फिल्म्स के द्वारा अयोजित और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी व्हिज्टर एंटरटेनमेंट के मैनेजमेंट में दादा साहब फाल्के फैशन आईकन लाईफ टाईम अवार्ड फंक्शन संपन्न हुआ। इसमे हरदा के विधायक डॉ आर. के. दोगने को लोकप्रिय समाज सेवक का सम्मान पुरस्कार दिया गया। आयोजन में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में सुप्रसिद्ध फिल्म बजरंगी भाईजान फेम हर्षाली मल्होत्रा ने उपस्थित रही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हर्षाली मल्होत्रा द्वारा विधायक डॉ. दोगने को इस वर्ष के लोकप्रिय समाज सेवक के रूप में दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही हरदा के दुहित गौर को बाल कवि के रूप में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विधायक डॉ. दोगने की इस उपलब्धि पर समस्त समाजसेवियों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।आवार्ड ग्रुप और इवेंट कंपनी व्हिज़टर एंटरटेनमेंट्स और व्हिज़टरविला टीवी के नर्मदांचल डिवीजन हेड राज जैन ने बताया कि उनकी कंपनी के द्वारा इस आवार्ड फंक्शन को संपन्न करवाया गया। सम्मान समारोह में नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, राजेश पटेल, राहुल ठाकुर, सत्येंद्र पटेल भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय के के ब्रदर्स फिल्म ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न कार्यों ओर श्रेणी के लिए देशभर में दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस वर्ष लोकप्रिय समाज सेवक के लिए हरदा के विधायक डॉ रामकिशोर दोगने को चयनित किया गया था । के के ब्रदर्स फिल्म ग्रुप द्वारा 15 केटेगिरी में आवार्ड प्रदान किया जाता है। हरदा के विधायक डॉ दोगने को लोकप्रिय जनप्रतिनिधी केटेगिरी में आवार्ड प्रदान किया गया है।
Post Comment