होटल रूद्राक्ष के स्कैण्डल की बात झूठी अफवाह : पुलिस अधीक्षक
हरदा। नगर की तासीर कुछ कुछ लालबुझक्कड जैसी होती जा रही है । झूठी अफवाह ओर किस्से कहानी बनाकर किसी को बदनाम करना चंद लोगों का शौक बन गया है जो कभी ना कभी उनको जरूर भारी पड़ेगा। पिछले एक हफ्ते से शहर के रुद्राक्ष होटल में किटी पार्टी के सदस्यों के साथ बड़े शहर से आयातित पुरुष सेक्स वर्कर द्वारा अवैध दैहिक गतिविधियों की जनचर्चा को हरदा एसपी चौकसे ने झूठी अफवाह कहकर सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होनें आमजन से होटल में लगे कैमरे चेक करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये हरदा शहर को बदनाम करने की साजिश है। एसपी चौकसे ने हरदा पुलिस द्वारा इस घटना में लेनदेन करने के आरोपों को भी नकार दिया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति आरोप लगा रहे हैं वे तथ्यों के आधार पर अपनी बात रखें। अब ये आपका शहर है या तो आप तथ्यों पर आधारित आरोप लगाये या ऐसी चर्चाओं पर विराम दें।
श्री चौकसे ने कहा कि हम कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए तत्पर है। हमे जब भी कोई अवैध गतिविधियों की सूचना या जानकारी मिलती है। हम कार्यवाही करते है। राज रेसीडेंसी में भी बड़ी कार्यवाही कर जुआरियों को पकड़ा केस बनाया। कोई भी व्यक्ति झूठी अफवाह फैलाकर हरदा को बदनाम न करे। हमारे द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों अपराधो पर कार्यवाही की जा रही है।
Post Comment