लापता 9 वर्षीय बालक का नाले में संदिग्ध अवस्था में मिला शव, पुलिस कर रही जांच
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। सिराली थाना क्षेत्र निवासी ताज ड्राइवर का छोटा बेटा राज उर्फ पट्टा सोमवार सुबह से लापता था लापता बालक के परिजनो ने पुलिस को गुमशुदगी की दी सूचना बताया जा रहा था की बालक राज खेलने की बात बोलकर घर से निकला था जो काफी समय बाद तक घर नही पहुंचा, परिजन उसकी तलाश करते रहे नही मिलने पर उनके द्वारा सिराली पुलिस को सूचना दी गई, शिकायत पर पहुंची पुलिस लोगों की मदद से गुमशुदा बालक की तलाश कर रही थी पुलिस ने गुमशुदा की जानकारी देने के लिए मोबाइल नंबर भी प्रसारित किए थे। देर रात्रि मालापुर के पास बहने वाले नाले में मासूम बालक का संदिग्ध अवस्था मे शव मिला, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का मौका पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेजा। प्रथम दृष्टया नाले में डूबने से बालक की मौत होना प्रतीत हो रहा है। मासूम राज की मौत का क्या कारण है पीएम रिपोर्ट पुलिस जांच के बाद ही होगा स्पष्ट।
Post Comment