रुपयों से भरा बैग वापस कर दिखाई ईमानदारी
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा । अचानक रुपयों से भरा बैग मिलने के बाद शायद ही कोई उसे वापस करे। लेकिन आज भी ईमानदारी जिंदा है। इसका परिचय देते हुए जिले के दो युवाओं ने 40 हजार रुपए से भरा बैग संबंधित मालिक का पता लगाकर रुपए सहित वापस कर ईमानदारी की बेमिसाल नजीर पेश की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पलासनेर निवासी हरिओम पटेल अपनी बाइक से हरदा बैंक जा रहे थे। तब उनका बैग रास्ते मे गिर गया। जिसमें कुछ जरूरी दस्तावेज व 40 हजार रुपए बैग में रखे हुए थे। बैंक पहुचने पर जब उन्होंने देखा तो बैग गायब था। इस कारण वह पुलिस थाने जाने का मन बना रहे थे, तभी उनके पास सीताराम विश्नोई का फोन आया। उन्होंने कहा कि हमें आपका बैग मिला है। फिर उन दोनों व्यक्तियों ने बैग देकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
Post Comment